The sound has changed due to cold, How to do Singing practice in this situation सर्दी, खाशी के कारण आवाज़ बदल गई है, क्या करें
It is often seen that whenever there is a cold, cough or a fever, then there is a change in the voice, there is a problem in the body, and there is a problem in voice. This is natural, because throat is also part of the body.
How to do Singing practice
At such a time, first of all have to pay attention to the body and show good doctor. If you can sit on Riyaz, then definitely sit down and take a while. As far as the voice is going, do not do Riyaz, do not be too coercive, with the voice. If too much health is bad then I will say relax. When it is okay then after all, after a few days of doing all the best, do the new riyaz again.
अक्सर ऐसा देखा गया है कि जब भी सर्दी, खासी या बुखार होता है तब आवाज़ में बदलाव आने लगता है, तबटक शरीर में दिक्कत रहती है तब तक आवाज़ में भी दिक्कत होती है। ये स्वाभाविक है, क्यूंकि गला भी तो शरीर का हिस्सा है।
ऐसे समय में सबसे पहले
ऐसे समय में सबसे पहले शरीर पर ध्यान देना है और अच्छे डॉक्टर को दिखाना है। अगर आप रियाज़ पे बैठ सकते हैं तो जरूर बैठिए थोड़ा वक़्त निकालकर। जहा तक आवाज़ जा रही है वहीं तक कीजिए रियाज़, ज्यादा जबरदस्ती नहीं करना है आवाज़ के साथ। अगर बहुत ज्यादा तबीयत खराब है तब मैं कहूंगा आराम कीजिए। जब ठीक हो जाए तबीयत तब अच्छे से पीछे वाला सब अभ्यास करने के कुछ दिन बाद फिर नया रियाज़ कीजिए।
The sound has changed due to cold, How to do Singing practice in this situation ? सर्दी, खाशी के कारण आवाज़ बदल गई है, क्या करें?
Voice Break, Throat problem, Vocal Problems गला खराब होने से बचाएँ Gala Kharab