What is Sum, Taali and Khali सम, ताली और खाली क्या है
Sum, Tali and Khali
Sum, Tali (Clap) and Khali shows the decision of any Taal (rhythm). Any Taal(rhythm) can be shown in two types – (1) by playing on the tabla or pakhawaj (2) by the gestures of the hand.
To show the Taal by the gestures, we use Tali (clap) and Khali (empty). The Sum is called the Clap on the First Matra (starting point of Taal).
Matras
There are 16 Matras in the TriTaal. There is four four Matras division in this. Clap on the 1st Matra, the Clap on the 5th Matra, Khali (empty) on the 9th Matra, again Clap on 13th Matra.
सम, ताली और खाली
सम, ताली और खाली ताल के विभाजन को दर्शाती है। किसी भी ताल को दो प्रकार से दिखाया जा सकता है – (१) तबला, पखावज या ढोलक पर बजा कर (२) हाथ के इशारों द्वारा दिखाकर।
ताल को हाथ के इशारों द्वारा दिखाने के लिए हम ताली और खाली का प्रयोग करते हैं। प्रथम मात्रा पर पड़ने वाली ताली को सम कहते हैं।
मात्राएं
जैसे त्रिताल में 16 मात्राएं होती हैं। इसमें चार चार मात्रा का विभाजन किया गया है। प्रथम मात्रा पर ताली, पांचवी मात्रा पर ताली, 9वी मात्रा पर खाली फिर 13 में मात्रा पर ताली द्वारा दर्शाया जाता है।
How to Sing with Taal Lesson
#What is Lay and Taal लय और ताल को सही तरह से समझें (Basic)
Comment (1)
Your teaching is very good methods
Comments are closed.