(Be careful) How many classes to do in a week for Learn singing गाना सीखने के लिए सप्ताह में कितने दिन क्लास होना चाहिए
How many classes
It’s a very basic problem for the beginners that how many classes should attend in a week to learn singing. In many music institute they provide 3-4 classes in a week but this is wrong. I believe that which is idol class or right class held once in a week because the lesson we get, we have to practice it in our home on the harmonium everyday. So mainly one class is needed in a week and we have to practice it very nicely 3-4 hours at home. It takes a week for practice and complete the lesson of last class. Some lessons are there which takes 2-3 weeks to complete. So, the classes which are held everyday please don’t follow it because it will not help you, but you have to practice it at your home. So the standard class is which held once in a week.
As a beginner you should attend your singing class once in a week then you should practice the lesson at your home regularly, after some month you will be able to understand the music and raag. Listen more and more classical performances to understand music.
लोग समझ नही पाते हैं
अक्सर लोग समझ नही पाते हैं की सप्ताह में कितने दिन संगीत का क्लास करना चाहिए, क्योंकि कुछ जगहों पर सप्ताह मे सातो दिन क्लास होते हैं, कुछ जगहो पर पाँच दिन तो कुछ जगहों पर सप्ताह में तीन से चार दिन का क्लास होता है ओ कहीं कहीं ये भी देखने को मिलता है की सप्ताह में सिर्फ़ एक दिन का क्लास होता है ! लोगो को ये बात समझ नहीं आती की कहा क्लास करू, कौन सही सीखा रहे हैं या कितने दिन क्लास होना चाहिए एक सप्ताह में ! जहाँ भी क्लास होते हैं वहाँ के गुरु उन्हें अपनी बात समझा देते हैं और लोग समझ ही नही पाते हैं की सही क्या है और ग़लत क्या है !
सही संगीत सीखने के लिए
“सही संगीत सीखने के लिए सप्ताह में एक क्लास होना ही सही है अभी के दौर में” क्यूंकी वो पहले का जमाना अलग था की लोग गुरु के घर जाकर रहते थे कुच्छ महीने और कुच्छ साल और दिन रात गुरु के सामने बैठकर रियाज़ करते थे !
अभी का जो जमाना है इसमे क्लास तो लगभग एक घंटा से ज़्यादा का नही करवाते हैं, और क्लास में कोई एक पलटा मिला रियाज़ के लिए तो ये ज़रूरी है की वो पलटा को समझ के घर पर ज़्यादा से ज़्यादा अभ्यास किया जाए कम से कम एक सप्ताह तक फिर अगले क्लास में फिर दूसरा पलटा या लेसन का अभ्यास शुरू करें !
जितना ज़्यादा हो सके आप शास्त्रीय संगीत को सुनिए, उस्ताद लोगो का गाना सुनिए, राग सुनिए, जितना ज़्यादा सुनीएगा उतना ज्ञान बढ़ेगा और आप समझ पाएँगे की सही तरीके की संगीत कहा सिखाई जाती है ! क्योंकि शुरू मे ये समझना ही बड़ा मुश्किल होता है की कहा सही ढंग से सिखाया जा रहा है, सही गुरु पहचानने के लिए आप जितना ज़्यादा हो सके शास्त्रीय संगीत सुनिए।
जो बड़े बड़े उस्ताद हैं वो कहा करते हैं की जीतने घंटे रियाज़ उससे चार गुना ज़्यादा सुना कीजिए शास्त्रीय संगीत अगर सही से समझना और सीखना है तो।
How many classes to do in a week for Learn singing Be careful
Common mistakes in Singing संगीत सीखने वाले ये ग़लतियाँ कभी ना करें Singing Tips for Beginners