How to increase bass/base in voice आवाज़ मे बेस कैसे लायें Improve base singing voice
How to increase bass in voice
Riyaz is definitely a best option to improve your gayaki but there is another option to improve your base voice. This is not like riyaz but i am telling you, if you will follow these tips then definitely it will help you to improve your base voice.
You are already familiar with
You are already familiar with the riyaz of holding notes, so you have to riyaz on vowels letter like holding notes on lower scale. Let me clear this
“Just go on lower octave range from SA NI DHA PA MA … as you can go down. Suppose you can go on MA of lower octave, then sing vowel letters on MA like holding notes. Start from a in one breath, then sing e in one breath etc. Just like riyaz of holding notes on lower octave MA, we have to put vowels letter in the place of lower MA. This riyaz will help you to improve your base voice.”
This will more clear on my video.
आवाज़ मे बेस कैसे लायें
रियाज़ तो सबसे पहले की चीज़ है आपकी गायकी अच्छी करने के लिए लेकिन एक और अलग सा रियाज़ है जिसे अभ्यास करने से गले मे बेस आती है, ये रोज का रियाज़ की तरह नही है लेकिन मेरी मानिए तो अगर मैं जैसे बताने बताने जा अगर आप ठीक वैसे ही अभ्यास करेंगे तो ज़रूर फायेदा होगा और इस अभ्यास को रोज के रियाज़स मे भी शालीम कर ले तो बहुत अच्छा होगा आपके गले मे बेस लाने के लिए
आप सभी तो जानते हैं
आप सभी तो जानते हैं की होल्डिंग नोट्स का रियाज़ कैसे करते हैं, मैने अपने बेसिक सिंगिंग लेसन २ मे बताया है, तो ठीक वैसे ही होल्डिंग नोट्स का रियाज़ बस भोवेल लेटर्स पर करना है मंद्र सप्तक मे, नीचे और अच्छे से बता रहा हूँ आइए समझते हैं
सबसे पहले आप मंद्र मे गाते जाइए और देखिए की आप कितना नीचे गा सकते हैं जैसे ‘सा’ से शुरू कीजिए फिर नि ध प म … जैसे मान लीजिए आप नीचे म तक गा सकते हैं, तो मंद्र सप्तक के म पे होल्डिंग नोट्स का रियाज़ शुरू करना है भोवेल लेटर के साथ
जैसे पहले a को गाना है होलसिंग नोट्स की तरह एक साँस मे, फिर e को गाना है, फिर i … , o …. , u….
बस हमे मंद्र सप्तक के ‘म’ पर होल्डिंग नोट्स का रियाज़ करना, ववल लेटर को रख रख के एक एक करके
अगर यहा दिक्कत हो रही है समझने मे तो फिर आप नीचे के वीडियो ज़रूर देखिए वाहा सब आसान तरीका से बताया गया है, मैं जैसे बता रहा हूँ वैसे अगर आप २ से ३ महीने अभ्यास कर लेंगे तो ज़रूर सुधार आएगा आपके गले मे बसे बढ़ने मे, वीडियो ज़रूर देखिए क्यूंकी वीडियो मे मैने कुछ और भी बातें बताई है अभ्यास के लिए।
How to increase bass in voice आवाज़ मे बेस कैसे लायें Improve your base singing voice