How to make Stable Voice आवाज़ में ठहराव कैसे लाएं
How to make Stable Voice
It is very important to have a Stability in singing for the right vocal music. If there is no stability in singing then it is very difficult to sing right.
To bring Stability to the voice, Riyaz of holding notes should do everyday.
आवाज़ में ठहराव कैसे लाएं
सही गायकी के लिए आवाज़ में ठहराव का होना बहुत जरूरी है। गायकी में अगर ठहराव ना हो तो बहुत मुश्किल है सही गायकी करना।
आवाज़ में ठहराव लाने के लिए रियाज़ के शुरुआत में प्रतिदिन होल्डिंग नोट्स का रियाज़ करना चाहिए। होल्डिंग नोट्स के रियाज़ में खरज का रियाज़ और मध्य सप्तक के हर सुर पर पूरी सांस के साथ ठहरना है। मतलब प्रतिदिन मंद्र सप्तक और मध्य सप्तक पे होल्डिंग नोट्स का रियाज़ करना है तब जाकर आवाज में ठहराव आएगा।
How to Stable Voice आवाज़ हिलती है कैसे ठीक करें Awaz Hilti hai to thik kaise kare