How to identify the Thaat and Raag of any song कोई भी गाना कौन से थाट या राग पर है कैसे पहचाने
It is very important to understand
First of all I would say that if you have started learning music, then it is very difficult to understand. If you have been learning singing for some months, then I would say that listen to the song well. After listening to the song, first find out what its Sa. Means to know that what is the Original scale of song. After that listen to each word of the song and try to know its notation.
When the notation of the song is known, then it will be easy to understand which Thaat or Raag is on. For this, you will have to learn classical music for many years, then you will understand.
Watch this video to understand my words better.
ये समझना बहुत ज़रूरी है
सबसे पहले मैं ये कहूँगा की अगर आपने संगीत सीखना शुरू किया है तो ये समझना बहुत मुश्किल है। अगर आप कुछ महीनो से सिंगिंग सिख रहे हैं तो मैं यही कहूँगा की गाने को अच्छे से सुनिए। गाने को सुनने के बाद सबसे पहले उसका सा पता कीजिए। मतलब गाना कौन से स्केल पे गया है ये पता करना है। उसके बाद गाने के एक एक शब्द को सुनकर उसका नोटेशन जानने की कशिश कीजिए।
जब गाने का नोटेशन पता चल जाएगा तब आराम से गाना कौन से थाट या राग पे है ये समझना आसान हो जाएगा। इसके लिए आपको कई साल अच्छी तरह से शास्त्रीय संगीत सीखना होगा तब आप समझ पाएँगे। मेरी बातों को और अच्छे से समझने के लिए ये वीडियो देखिए।
#Find any song notation on harmonium by ear Identify Notes Sargam Swaras
#किसी भी राग को सुनकर कैसे पहचाने