How many Raags should you learn to become a good singer अच्छा सिंगर बनने के लिए कितने राग सीखना चाहिए
How many Raags should be learned
Often people think that how many Raags should be learned to become a good singer. It mostly comes in the minds of those who have started learning. If I talk about learning Raag, then no one can complete any Raag in one’s life properly. The texture of Raag is such that all the efforts of whole life but still are not complete.
What to learn
Now it comes to know what to learn and how much should be learned to become a good singer. The best singers, they are the first to end their basic. The grammar of the beginning is necessary to learn the music.
Some basic raga
Basic Paltas/Alankars, some basic raga; Raag Yaman, Rag Puriya Dhanashree, Malkosh, Bihag, Bhairav, Bhairavi, Raga Puriya, Raga Ahir Bhairav, Raga Todi, Raga Madhuvanti, Raga Vrindavani Sarang, Raag Khamaj etc. These Raags are necessary to learn for all music students. Now, at least in every raag, it is necessary to learn at least the basic indentification of raags, extension of that raga. Recognize raag correctly, understand raag; then singing in that raag; So everyone should come and then go and find out what the path of music is.
कितने राग सीखने चाहिए
अक्सर लोगों के दिमाग में यह बात आता है कि अच्छा गायक बनने के लिए कितने राग सीखने चाहिए। यह ज्यादातर उन लोगों के मन में आता है जिन्होंने सीखना शुरू किया है। अगर मैं राग सीखने की बात करो तो कोई भी इंसान अपने एक जीवन में किसी भी राग को सही तरीके से समाप्त नहीं कर सकता है। राखी की बनावट ही ऐसी है जिसे सारा जीवन का प्रयास करते जाएं फिर भी संपूर्ण नहीं होता।
क्या सीखना चाहिए
अब बात आती है कि क्या सीखना चाहिए और कितना सीखना चाहिए अच्छा गायक बनने के लिए। जितने भी अच्छे गायक हैं उन्होंने सबसे पहले अपना बेसिक समाप्त किया। शुरू का जो व्याकरण है संगीत का उसे सीखना जरूरी है।
कुछ बेसिक राग
बेसिक पलटा अलंकार उसके बाद कुछ बेसिक राग जैसे; राग यमन, राग पूरिया धनश्री, मालकोश, बिहाग, भैरव, भैरवी, राग पूरिया, राग अहिर भैरव, राग तोड़ी, राग मधुवंती, राग वृंदावनी सारंग, राग खमाज इत्यादि। इतनी राग तो जरूरी है, इतने राग सीखनी चाहिए। अब हर राग में कम से कम खयाल गायकी, उस राग का विस्तार, कुछ बंदीसे अलग अलग ताल पर सीखना जरूरी है। सही ढंग से राग की पहचान, राग को समझना फिर उस राग में गायकी करना; इतना सभी को आना चाहिए तब जाकर संगीत का रास्ता क्या है वह पता चलता है।
How many Raags should you learn to become a good singer अच्छा सिंगर बनने के लिए कितने राग सीखना चाहिए?
✓List of all Basic Raga बेसिक राग कौन कौन से हैं?
राग सीखने का सही तरीका