How much time is there to learn a Raag एक राग सीखने में कितना वक़्त लगता है
When the raga is started to learn
First of all, it is understood that when the raga is started to learn. Before learning the raga, our throat should be ready in full manner to sing it. Before learning the raga, the practice of Paltas or Alankars has to be ready for years. Until the throat is properly prepared, it should not move towards learning the raga.
First we learn
First we learn basic introduction about raga. The Alaap of raag, Chalan of raag are taught all. Then there is a need to learn Khayal singing, Bandish, Tarana, Taan etc. Such a raga can not be eliminated in the right way in all life. But in the beginning, it takes years to learn to sing raag properly. The right kind of education and riyaz are needed.
राग कब सीखना शुरू किया जाता है
सबसे पहले समझते हैं कि राग कब सीखना शुरू किया जाता है। राग सीखने के पहले हमारा गला पूर्ण तरीके से तैयार होना चाहिए इसे गाने के लिए। राग सीखने के पहले पल्टा या अलंकार का अभ्यास सालों तक करके गले को तैयार रखना होता है। जबतक गला सही तरीके से तैयार न हो जाए तबतक राग सीखने की ओर नहीं बढ़ना चाहिए।
राग सीखना जब शुरू करते हैं
राग सीखना जब शुरू किया जाता है तब राग के बारे में बताया जाता है। राग का आलाप, चलन सब सिखाया जाता है। फिर ख्याल गायकी, बंदिश, तराना, तान इत्यादि सब सीखना होता है। ऐसे तो एक राग को सारे जीवन में सही तरह से समाप्त नहीं किया जा सकता। पर शुरुआत में राग को सही तरह से गाने लायक सीखने में कई साल लग जाते हैं। सही तरह से शिक्षा और रियाज़ की जरूरत है।
गले को इस तरह से तैयार करें ! राग सीखने से पहले
What is Raag राग क्या है Indian classical music theory