Which book we should read to learn Raga and Bandish राग और बंदिश सीखने के लिए हमें कौन सी किताब पढ़नी चाहिए
Very Important to Understand
If I am honest, no book can teach you singing. Only theory can be known from books, but singing can only tell you good gurus. Only swaras will be written in books, but how to sing those swaras, only this guru can tell. It is very important to understand how much perfect sur (note) you are singing. Sur can be understood only by sitting in front of the Guru, the book will not help you in this.
Yes, you can learn the history of music from books, musicians can learn about people. There are a lot of books in market in which you will find the history of music. There are many posts on our website too, from which you can learn a lot. The best thing is Google where you will get all the things.
ये समझना बहुत ज़रूरी है
अगर मैं सच कहूँ तो कोई किताब आपको गायकी नही सीखा सकता है। किताबों से केवल थेओरी जान सकते हैं पर गायकी आपको अच्छे गुरु ही बता सकते हैं। किताबों में सिर्फ़ स्वर लिखा हुआ मिलेगा पर उन स्वरों को किस प्रकार से गाना है ये गुरु ही बता सकते हैं। आप जो स्वर गा रहे हैं वो कितना सुर मे हुआ है ये समझना बहुत ज़रूरी है। सुर की समझ गुरु के सामने बैठकर ही हो सकता है, इसमें किताब आपकी कोई मदद नही करेगा।
हां किताबों से आप संगीत का इतिहास जान सकते हैं, संगीतकार लोगो के बारे मे जान सकते हैं। आजकत बाजार में बहुत सारी किताबें हैं जिसमें संगीत का इतिहास मिल जाएगा आपको। हमारा ये वेबसाइट पे भी बहुत सारे पोस्ट ऐसे हैं जिससे आप बहुत कुछ सिख सकते हैं। सबसे बरी चीज़ गूगल है जहा आपको सारी चीज़ें मिल जाएँगी।
Books for Learn Singing संगीत सीखने के लिए किताब Is it Helpful ??