How to open our throat गाते समय आवाज़ दब जाती है, क्या करें
How to open our throat
The voice is suppressed when singing, what happens is it happens before they understand. It often happens that when you keep on doing Riyaz, the voice turns out right, but when you start singing, the voice gets pressed. For some reasons such as; If there is a decrease in Riyaz, it is often seen, and if you sing in the mind with fear, then the voice may be suppressed.
At the time of Riyaz
At the time of Riyaz, the voice should always be opened and sing. At the time of singing, you should understand the Sur and open your voice to sing. Remove fear from heart.
आवाज़ दब जाती है
गाते समय आवाज़ दब जाती है, ऐसा होता क्यूं होता है ये पहले समझते हैं। अक्सर ऐसा होता है कि जब आप रियाज़ करते रहते हैं तो आवाज़ सही निकलता है लेकिन जब आप गाना शुरू करते हैं तो आवाज़ दब जाती है। ऐसा कुछ कारणों से हो सकता है जैसे; अगर रियाज़ में कमी होती है तो अक्सर ऐसा देखने को मिलता है और अगर मन में डर लेकर गाना गायेंगे तो भी आवाज़ दब सकती है।
रियाज़ के समय
रियाज़ के समय हमेशा आवाज़ खोल कर गाना चाहिए। गायकी करते वक़्त सुर को समझ कर अपनी आवाज़ को खोलकर ही गाना चाहिए। डर को दिल से निकलकर सही सुर समझकर गायकी कीजिएगा।
Open throat singing exercise गला कैसे खोलें How to increase Vocal range गले का आवाज़ कैसे बढ़ाए
Singing Tips खुली आवाज़ में कैसे गायें How to Sing with Open Throat | Open up your Voice