If you lose Riyaz someday then what will be the difference on voice किसी दिन रियाज़ छूट जाए तो आवाज़ पे फर्क पड़ेगा क्या
Who is learning music
Anyone who is learning music is sometimes with this, for some reason, Riyaz waits for only one or two days. So do not take tension at all and the old practice is to go on after two days of riyaz and then proceed.
One more thing
Riyaz is a day or two, if it is missed, then there is a difference in voice. But the next day, we have to go ahead with a lot of riyaz. In the end I would say that Riyaz should do every day.
जितने भी लोग संगीत सीख रहे हैं
जितने भी लोग संगीत सीख रहे हैं सबके साथ कभी न कभी ऐसा होता है, किसी कारण बस एक या दो दिनों के लिए रियाज़ छूट जाता है। तो ऐसे में बिलकुल भी टेंशन नहीं लेना है और पुराने जितने भी अभ्यास है उसका दो दिनों तक खूब रियाज़ करने के बाद फिर आगे बढ़ना चाहिए।
एक और बात
एक और बात, रियाज़ एक दिन हो या दो दिन हो, अगर छूट जाए तो आवाज़ पे तो फर्क पड़ता ही है। लेकिन अगले दिन खूब रियाज़ करके आगे बढ़ना पड़ता है। अंत में यही कहूंगा कि रियाज़ हर रोज ही करना चाहिए।