How to sing a film song in perfect tone फिल्मी गाने को सही सुर मे कैसे गायें
Swar Gyan
To sing a film song in the right pitch, first of all it is very important to have knowledge of the Swar. Swar knowledge means we can sing any swar without harmonium. Swar knowledge is to recognize all swaras on the basis of Sa. We can sing whatever note (swar) we want to sing in right pitch.
Song Notation
It is difficult to sing the song in right pitch (sur) until you do not know the notation of any song. First of all listening to the song and trying to understand its Sargam. The song is then sung according to its scale.
Understand this
If you are a beginner student then it will be difficult for you to understand the Sargam of the song. First of all you practice Palta/Alankar for a few months. By practicing Palta/Alankar properly, you will begin to have swar knowledge. After this, start learning raga from a good teacher. In this way, after a few years, you will easily understand the Sargam and singing of the song. Then you will be able to sing any song in right pitch.
स्वर ज्ञान
फिल्मी गाने को सही सुर मे गाने के लिए सबसे पहले आपको सुर का ज्ञान होना बहुत ज़रूरी है।
स्वर ज्ञान का मतलब है, किसी भी स्वर को हम बिना हारमोनियम के गा सके। सा के आधार पर सभी स्वरों को पहचानना ही स्वर ज्ञान है। हम जो भी स्वर गाना चाहे वह सुर में गा सके इसी को स्वर ज्ञान कहते हैं।
गाने का नोटेशन
किसी भी गाने का नोटेशन जबतक आपको पता नहीं होगा तबतक गाने को सुर में गाना मुश्किल है। सबसे पहले गाने को सुनकर उसका सरगम समझने की कोशिश किया जाता है। उसके बाद गाने को अपने स्केल के अनुसार गाया जाता है।
ये समझिए
अगर आप शुरुआत के छात्र हैं तो आपके लिए गाने के सरगम को समझना मुश्किल होगा। सबसे पहले आप कुछ महीने पल्टा/अलंकार का अभ्यास कीजिए। पल्टा का सही ढंग से अभ्यास करने से आपको स्वर ज्ञान होने लगेगा। इसके बाद राग सीखना शुरू कीजिए अच्छे गुरु से। इस तरह कुछ सालों के पश्चात आप गाने का सरगम और गायकी आसानी से समझने लगेंगे। फिर आप कोई भी गाना सुर में गा सकेंगे।