What is Folk song or Lok geet लोक गीत क्या है ?
Folk Song or Lok geet
Folk songs are sung more in the village. A lot of songs are sung on the basis of tradition that has been going on for many years. Like: Songs of marriage Chaiti, Kajri, Alha, Biraha, Lori, Baaul, Mahia, Bhatiali, Manjhi etc are folk songs.
The nature of this song is simple. It is bound within some swaras, these are rhythmic songs, people begin to clap when they listen to it.
लोक गीत
लोक गीत गांव में ज्यादा गाया जाता है। बहुत सालों से चले आ रहे परंपरा के आधार पर बहुत तरह के गीत गाए जाते हैं। जैसे: शादी के गीत, चैती, कजरी, अल्हा, बिरहा, लोरी, बाऊल, महिया, भटियाली, मांझी इत्यादि लोक गीत हैं।
इस गीत का स्वभाव सरल होता है। इसको कुछ स्वरों के अंदर ही बांध कर गया जाता है, ये लय प्रधान गीत होते हैं, लोग इसको सुनते ही ताली बजाने लगते हैं।