What is Pakad in Raga? राग में पकड़ किसे कहते है?
Pakar in Raag
Small swar group by which Raag is identify, is called Pakar. Like – ni re ga, re ga ma pa re, ni re sa, it is the identity of Raag Yaman. Each Raag has different Pakar. Raga’s Pakar is used repeatedly in singing.
राग में पकड़
वह छोटा से छोटा स्वर समूह जिससे राग की पहचान होती है उसे पकड़ कहते हैं। जैसे- नि रे ग, रे ग मे प रे, नि रे सा, ये राग यमन का पकड़ है, इससे राग यमन की पहचान होती है। प्रत्येक राग की पकड़ अलग-अलग होती है। गाने बजाने में राग के पकड़ को बार-बार प्रयोग किया जाता है।