What is Swar Samwaad स्वर संवाद क्या है
Relationship
Some vocal pairs are such that the ears feel sweet. When the use of any two Swaras at the same time makes the relationship of both of them sweet, then it is said that there is an interaction between them.
Swar Samwaad
In the language of music, it is also said that the mixing of two swaras or the mutual communication of swaras is called Swar Samwaad. In music, only the main swar samwaad are considered – one is ‘sa-pa’ and the other is ‘ma-pa’.
संबंध
कुछ स्वर जोड़ियां ऐसी होती हैं जिनका मेल कानों को मधुर लगता है। जब किन्ही दो स्वरों का एक ही समय पर साथ प्रयोग करने से दोनों का संबंध मधुर लगे तो ऐसा कहा जाता है कि दोनों में परस्पर संवाद है।
स्वर-संवाद
संगीत की भाषा में यह भी कहा जाता है की दो स्वर आपस में मिल जाना या स्वरों का आपसी मधुर सम्पर्क को ही स्वर संवाद कहलाते हैं। संगीत में मुख्य स्वर- संवाद दो ही माने जाते हैं — एक ‘ सा – पा ‘ और दूसरा — ‘ म – प ‘।