What is Taan तान क्या है Bol-Alaap and Bol-Taan बोल-आलाप और बोल-तान
Taan
“If the swaras of Raag are expanded in a fast rhythm, it is called taan.”
There is a difference of speed between taan and alaap. There are many types of taan- Alankarik Taan, Sapaat taan, Chhut taan etc. Taan is used in the middle of the song. Taan used in instruments are called Toda. In Chhota khayal singing, most sing double speed taans and same speed taans sometimes. In Bada khayal singing the rhythms of Chaugun and Eightguns.
Bol-Alaap and Bol-taan
When we sing Alaap with the help of words of Song, it is called Bol-Alaap. When you use the words of the song in Taan, it is called Bol-Taan. There are two types of Bol-Alaap mainly. Rhythmic and Unrhythmic.
तान
“राग के स्वरों को अगर द्रुत गति में विस्तार किया जाए तो उसे तान कहते हैं।”
तान और आलाप में बस गति का अंतर होता है। तान कई प्रकार के होते हैं- अलंकारिक तान, सपाट तान, छूट तान इत्यादि। तान का प्रयोग गाने के बीच में होता है। वाद्यों में प्रयोग किए जाने वाले तानों को तोड़ा कहते हैं। छोटे ख्याल की गायकी में अधिकतर दुगुन और कभी कभी बराबर के लय की तानें गाते हैं। बड़ा ख्याल में चौगुन और अठगुन के लय की तानें गाते हैं।
बोल-आलाप और बोल-तान
जब गीत के शब्दों को लेकर आलाप करते हैं तो उसे बोल-आलाप कहते हैं। जब तान में गीत के शब्दों का प्रयोग करते हैं तो उसे बोल-तान कहते हैं। बोल-आलाप मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं। लय-बद्ध और लय-रहित।