No harmonium, I practice on Casio, This is Right or Wrong हारमोनियम नहीं है, कैशियो पर रियाज करता हूं, सही है या गलत
First of all
First of all, understand that to learn singing properly, Harmonium is very important. But nowadays not all people have harmonium. As long as you do not have harmonium, you can use Casio or Keyboard.
Have to Understand
Look you can do Riyaz on Casio. But you have to understand how to do this. It is very important to have Electronic Tanpura along with you while you are playing casio. Each Swar has to be practiced very carefully. The practice of Paltas or Alankars has to be practiced very correctly. But keep in mind that within a few months, buy the harmonium so that you can get the Swar knowledge properly.
सबसे पहले
सबसे पहले तो यह समझ लीजिए की सही तरीके से सिंगिंग सीखना है तो हारमोनियम बहुत जरूरी है। पर आजकल सभी लोगो के पास हारमोनियम नहीं होता है। जबतक आपके पास हारमोनियम नहीं है तबतक आप कैसिओ या किबोड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
समझना होगा
देखिए कैसिओ पर रियाज़ कर सकते हैं। मगर समझना होगा कि कैसे रियाज़ किया जाए। कैसियो पर रियाज करने के दौरान साथ में इलेक्ट्रॉनिक तानपुरा रखना बहुत जरूरी है। हर स्वर को बहुत ध्यान से समझ कर अभ्यास करना होगा। पलटा अलंकार का अभ्यास बहुत सही तरीके से करना होगा। मगर ये बात ध्यान रहे कि कुछ महीनों के भीतर ही हारमोनियम जरूर खरीद लीजिए ताकि सही तरीके से स्वर ज्ञान हो सके।