Can we sing a movie song without notation बिना नोटेशन के फिल्मी गाना गा सकते हैं क्या
It is often seen that many people sing the film song. Many people do not even know the song’s notation, but still sing it well. Here are some things to understand.
Film songs
Film songs are sung in two ways. When you hear a song, just try to copy it and sing it. The second is that you understand the notation of the song and sing it in the right way. There is a lot of difference between the two.
If you copy and sing
If you copy and sing only songs, then you will never understand how the song has been made and what changes you can make in singing. Therefore it is important to note that the notation of the song is understood. If you learn classical music a few years correctly, it will be very easy to sing any song.
अक्सर ऐसा देखा गया है की बहुत से लोग फिल्मी गाना गाते हैं। बहुत से लोगो को गाने का नोटेशन भी मालूम नही होता है पर फिर भी अच्छा गा लेते हैं
यहा कुछ बातें हैं जो समझना है।
फिल्मी गाना
फिल्मी गाना दो तरह से गाये जाते हैं। एक की आप गाना सुनकर बस उसे कॉपी करने की कोशिश कीजिए और गाइए। दूसरा ऐसा है की आप गाने की नोटेशन को समझके सही सुर में गाइए। दोनो मे बहुत फ़र्क है।
अगर आप गाने को सिर्फ़ कॉपी
अगर आप गाने को सिर्फ़ कॉपी करके गाएँगे तो कभी ये समझ नही पाएँगे की गाना बनाया कैसे गया है और क्या बदलाव आप कर सकते हैं गायकी में। इसलिए ज़रूरी है की गाने की नोटेशन को समझ के गया जाए तो अच्छा है। अगर आप शास्त्रीय संगीत कुछ साल सही ढंग से सिख लेंगे तो कोई भी गीत गाने मे बहुत आसानी होगी।
Find any song notation on harmonium by ear Identify Notes Sargam Swaras
#भजन या गाने का नोटेशन हार्मोनीयम पर कैसे निकाले Find notation of bollywood song Bhajan on harmonium