The voice is too thick, How to do Singing practice आवाज़ बहुत मोटी है, रियाज़ कैसे करें
Important to understand
First of all it is important to understand that one’s voice does not match anyone’s. Everyone has their own voice and the voice cannot be changed. Understand one thing carefully that Rafi Sahab’s voice can never be like Kishore Kumar’s. And Kishore Kumar Ji’s voice can never become like Rafi Sahab. Someone likes the voice of Rafi Sahab and someone likes the voice of Kishore Kumar.
The thing to understand is that despite the different voices of both of them, both are very big singers, whom the world likes. So understand one thing that voice cannot be changed. So the question is, how to do Riyaz that voice feel good to hear and sing.
Practice regularly
First of all it is necessary to do regular Riyaz. If your voice is thin, then you will have to do more practice of Kharaj. If you have a thick voice, practice music regularly. If the voice is in tune (sur), the song itself will sound good. No matter how sweet your voice is, if you don’t sing the song in Sur (tune, right pitch), it won’t sound good. So what I want to say is that learn music properly and practice regularly.
यह समझना जरूरी है
सबसे पहले यह समझना जरूरी है की किसी की आवाज किसी से मेल नहीं खाती है। सबकी अपनी अपनी आवाज होती है और आवाज को बदला नहीं जा सकता है। एक बात ध्यान से समझिए कि रफी साहब की आवाज किशोर कुमार जी की तरह कभी नहीं हो सकता। और किशोर कुमार जी की आवाज कभी भी रफी साहब की तरह नहीं बन सकता। किसी को रफी साहब की आवाज पसंद है तो किसी को किशोर कुमार जी की आवाज पसंद है।
समझने वाली बात यह है की दोनों की आवाज अलग अलग होने के बावजूद भी दोनों बहुत बड़े सिंगर हैं, जिन्हें दुनिया पसंद करती है। तो एक बात समझ लीजिए कि आवाज को बदला नहीं जा सकता। तो सवाल यह है कि किस तरह रियाज करेंगे कि आवाज़ सुनने और गाने में अच्छा लगे।
नियमित रियाज करना जरूरी
सबसे पहले नियमित रियाज करना जरूरी है। अगर आपकी आवाज पतली है तो आपको खरज का रियाज़ ज्यादा करना पड़ेगा। अगर आपकी आवाज मोटी है तो नियमित तरीके से संगीत का अभ्यास कीजिए। आवाज सुर में होगी तो गाना खुद ही अच्छा लगेगा सुनने में। आपकी आवाज कितनी भी मधुर क्यों ना हो अगर आप गाने को सुर में नहीं गाएंगे तो वह अच्छा नहीं लगेगा सुनने में। तो मेरा यही कहना है कि संगीत की शिक्षा सही ढंग से लीजिए और नियमित अभ्यास कीजिए।
Singing tips आवाज़ मोटी पतली कर्कस हास्की हो तो कैसे ठीक करें Make sweet surila voice
Love Singing but Voice is not Good गायकी पसंद है लेकिन आवाज़ अच्छा नहीं है