What is Nyas, Apanyas and Vinyas न्यास, अपन्यास और विन्यास क्या है
Nyas, Apanyas and Vinyas
We always use a comma (,) semicolon (;) and a full colon (.) When speaking or explaining anything. In the same way, when the same punctuation marks are used in raag, they are called Nyas, Apanyas and Vinyas.
That is, there is a way to explain time in raga kari, that is Nyas, Apanyas and Vinyas.
न्यास,अपन्यस और विन्यास
हमलोग हमेशा ही कुछ लिखने बोलने या बिस्तरित समझाते वक़्त अल्पविराम अर्थात (,) अर्धविराम (;) और पूर्नविराम (.) की प्रयोग करते हैं। ठीक वैसे ही उन्ही विराम चिन्हों कि प्रयोग जब गायकी में किया जाता हैं तो वो ही न्यास,अपन्यास और विन्यास कहलाते हैं।
यानी कि राग कारी में समय समझाने का तरीका होता है वो ही न्यास ,अपान्यास और विन्यास है।