What is the correct time of Riyaz (Singing practice) रियाज़ का सही समय क्या है ??
Some people say that
Some people say that riyaz is done only in the morning. Some people say that Riyaz is done in the late night. There are also many perceptions about the time of practice of singing.
The truth
If I tell the truth then there is no fix time to riyaz. You can Riyaz whenever you want. Riyaz is said to be correct in the morning because the atmosphere is very quiet in the morning, the mind remains calm, so in the morning, the practice of singing can be done in the right way. But if you take your mind at any time, you get thesame result.
As there is no time to study, you can sit and study whenever you want. Just like you can sit down to Riyaz whenever you want, just sit down and Riyaz.
कुछ लोग कहते हैं
कुछ लोग कहते हैं कि सिर्फ सुबह के वक़्त ही रियाज़ किया जाता है। कुछ लोग कहते हैं कि देर रात में रियाज़ किया जाता है। और भी बहुत धारणाएं हैं गायकी के अभ्यास के समय को लेकर।
सही बात
मैं अगर सही बताऊं तो रियाज़ करने का कोई समय नहीं होता है। आप जब चाहे रियाज़ कर सकते हैं। सुबह में रियाज़ करना सही बताया गया है क्यूंकि सुबह में वातावरण बहुत शांत रहता है, मन भी शांत रहता है इसलिए सुबह में गायकी का अभ्यास सही तरह से हो पाता है। लेकिन अगर आप मन लगाकर किसी भी समय रियाज़ करें तो फल उतना ही मिलता है।
जैसे पढ़ाई करने का कोई वक़्त नहीं होता, आप जब चाहें मन लगाकर पढ़ाई करने बैठ सकते हैं। ठीक वैसे ही आप जब चाहें रियाज़ करने बैठ सकते हैं, बस मन को शांत करके बैठना होगा।
What is the correct time of Riyaz (Singing practice) रियाज़ का सही समय क्या है ??
Min How many hours should do Riyaz कम से कम कितने घंटे रियाज़ करना चाहिए