Why it is necessary to Riyaz Everyday रियाज़ क्यूं जरूरी है What if one day Riyaz is not possible एक दिन रियाज़ नहीं हो पाए तो
Many people ask why it is necessary to riyaz everyday. I just have a body like the say the need to eat every day to keep the healthy just as important to everyday Riyaz to balance and improve their singing.
Important to keep this in mind
People who do not practice every day do not sing well. If there is to be something big in life, then it is a habit of practicing daily riyaz. Simply put it is that you have to be big enough to entail much more Riyaz.
बहुत सारे लोग यह पूछते हैं कि रोज रियाज़ करना क्यों जरूरी है। मैं बस यही कहूंगा की जैसे शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हर रोज समय से भोजन करना जरूरी है ठीक वैसे ही अपने गायकी को संतुलन में रखने के लिए रोज रियाज करना जरूरी है।
ये बात दिमाग़ मे रखना ज़रूरी है
जो लोग रोज रियाज नहीं करते हैं वह कभी अच्छा नहीं गा पाते। अगर जीवन में कुछ बड़ा बनना है तो रोज रियाज करने की आदत डालना है। बस इतना समझ लीजिए कि आपको जितना बड़ा बनना है उतना ही ज्यादा रियाज़ करना पड़ेगा।
रोज रियाज करने के फायदे Daily riyaz, Everyday singing practice advantages
What if one day Riyaz is not possible एक दिन रियाज़ नहीं हो पाए तो क्या होगा