What is Wakra swar वक्र स्वर क्या है
Curve (wakra) swar
Curve (wakra) means serpentine. The swar which is not used to be straight while playing while singing is called curved. In singing, the order of the swar is not always the same.
When we return with a swar and skip it and move on, the swar we return from is called a Wakra or Curve swar.
Like in the re ga ma ga pa voice community ma is curve swar because by going to it, we return to ga and give it a break while we move forward.
Similarly, sa re sa ga has the Rishabh (re) curve tone.
वक्र स्वर
वक्र का मतलब है टेढ़ा। गाते बजाते समय जिस स्वर का प्रयोग सीधा ना होकर टेढ़ा अर्थात घूम कर हो, उसे वक्र स्वर कहते हैं। गायन में स्वरों का क्रम हमेशा एक जैसा नही होता है।
जब हम किसी स्वर से लौट आते हैं और उसे छोड़ते हुए आगे बढ़ते हैं तो जिस स्वर से हम लौटते हैं, उसे वक्र स्वर कहा जाता है।
जैसे रे ग म ग प स्वर-समुदाय में म वक्र स्वर है क्यूंकी इसमें म तक जाकर हम ग पर लौट आते हैं और आगे बढ़ते समय उसे छोर देते हैं। इसी प्रकार सा रे सा ग में ऋषभ वक्र स्वर है।