What is Aroh-Avaroh आरोह-अवरोह क्या है
Aroh-Avaroh
The climbing sequence of Swaras is called a Aaroh, and the sequence of descending its right reverse Swaras is now called a Avaroh. Aaroh are also called as Arohan of ascending and Avaroh called Avarohan. Sa Re Ga Ma Pa Dha Ni is called Aaroh and Sa Ni Dha Pa Ma Ga Re Sa is called Avarohan.
The velocity of Swaras in some Raags is curved and not curved. Because the Arohan and Avarohan of the Ragas have been written according to their Chalan. So in this way we can say that according to the Chalan of raga, the ascending order of the swaras is called Arohan and descending order is called Avarohan.
आरोह-अवरोह
स्वरों के चढ़ते हुए क्रम को आरोह कहते हैं और इसके ठीक उल्टा स्वरों के उतरते हुए क्रम को अब रोग कहते हैं। आरोह को आरोहण और अवरोह को अवरोहण भी कहते हैं। जैसे सा रे ग म प ध नी सां को आरोह कहते हैं और सां नि ध प म ग रे सा को अवरोह कहते हैं।
कुछ राग में स्वरों का उतार-चढ़ाव सपाट ना होकर वक्र होता है। क्योंकि रागों का आरोह और अवरोह उसके चलन के अनुसार लिखा गया है। तो इस प्रकार हम कह सकते हैं कि रागों की चलन के अनुसार स्वरों के चढ़ते हुए क्रम को आरोह और उतरते हुए क्रम को अवरोह कहते हैं।