What is Kan कण क्या है
Kan
The song is called Kan by touching the back or forward Sur while singing. If we are singing a swar, then only after touching the Sur in front or back is to sing, such a singing will call it Kan. The Kan is also called Sparsh Swar.
कण
गाते बजाते समय पीछे या आगे के स्वर को स्पर्श कर के गाने को ही कण कहते हैं। अगर हम किसी स्वर को गा रहे हैं तो उसके आगे या पीछे के स्वर को मात्र स्पर्श करके गाना है, इस तरह की गायकी को कण कहेंगे। कण को स्पर्श स्वर भी कहते हैं।