What is Bahlawa बहलावा क्या है
Bahlawa
Taan or Bol Taan, like the Alaap, is called Bahlawa. The Lay(rhythm) of the Bahlawa is neither bilambit like Alaap nor drut like taan, but there is the rhythm between the two.
बहलावा
आलाप के जैसा लिया हुआ तान या बोल तान को बहलावा कहते हैं। बहलावा की लय न तो अलाप के समान विलंबित होती है और न ही तान के समान द्रुत होती है, बल्कि दोनों के बीच की लय होती है।