Which ragas can be learned to become a good singer कौन सा राग सीखकर अच्छा सिंगर बन जाएंगे
To become a good singer
To become a good singer, it is important to first understand what should be learned. It is wrong to think that just by learning one raga, you will become a singer. One thing is right that if one learns a raga correctly then singing will be good in the throat. But it takes at least three years for the beginning student to learn a raga correctly from the beginning.
First you need to learn basic
To be a good singer, first you need to learn basic. It takes at least a year to learn basic. In basic, Palta/Alankar, Swar Gyan, Lay and Taal etc. are learned. One should start learning a raga only after learning basic.
अच्छा सिंगर बनने के लिए
अच्छा सिंगर बनने के लिए सबसे पहले क्या सीखना चाहिए ये समझना जरूरी है। सिर्फ कोई एक राग सीखने से आप सिंगर बन जाएंगे ये सोचना गलत है। एक बात सही है कि अगर कोई एक राग सही ढंग से सीख लेंगे तो गले में गायकी अच्छी आ जाएगी। लेकिन शुरू से एक राग सही ढंग से सीखने में शुरुआत के विद्यार्थी को कम से कम तीन साल लग जाते हैं।
सबसे पहले आपको बेसिक सीखना होगा
अच्छा सिंगर बनने के लिए सबसे पहले आपको बेसिक सीखना होगा। बेसिक सिखने में कम से कम एक साल लग जाते हैं। बेसिक में पल्टा/अलंकार, स्वर ज्ञान, लय और ताल इत्यादि सीखा जाता है। बेसिक सिखने के बाद ही कोई राग सीखना शुरू करना चाहिए।